माउंट लिट्रा जी स्कूल के बच्चे कर रहे है घर पर स्टडी
- बच्चों को प्रतिदिन भेजी जा रही है ऑन लाइन वर्कशीट
जोधपुर। एक ओर से जहां पूरा देश में लॉक डाउन की वजह से सभी गतिविधियोंं पर विराम लगा हुआ है। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई सबके लिए चिंता का विषय बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए माउंट लिट्रा जी-स्कूल ने बच्चों तथा टीचर्स का एक ऑनलाईन ग्रुप बनाया है, जिसमें वे ऑनलाइन होम स्टडी कर रहे हैं। इसके लिए स्कूल ने ऑनलाइन लर्निग का टाइम टेबल बनाया है, जिसके हिसाब से सभी बच्चों तक प्रतिदिन तय समय पर ऑन लाइन वर्कशीट भेजी जाती है तथा अगले दिन उसकी आंसर-की के साथ नई वर्कशीट पर बच्चों को उपलब्ध करा दी जाती है। स्कूल का यह प्रयास बच्चों तथा उनके पेरेन्ट्स को भी पसंद आ रहा है। इसके साथ ही साथ यदि बच्चों को कोई समस्या होती है तो वे अपने सब्जेक्ट टीचर को मेसेज या कॉल कर समस्या का समाधान भी कर सकते हैं।
स्कूल की डायरेक्टर शिल्पा बलारा ने बताया कि घर में लॉकडाउन के इस माहाौल में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसके लिए यह प्रयास किया जा रहा है। इसमें सभी पेरेन्टस सहयोग कर रहे हैं। ऐसे में बच्चे अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के साथ-साथ स्टडी भी कर रहे हैं। स्कूल के डायरेक्टर रमेश बलारा ने बताया कि स्कूल का यह प्रयास है कि जब तक लॉक डाउन है तब तक बच्चे घर पर रहकर ही अपनी स्टडी चालू रख सकते हैं।