रक्तदान शिविर आज शाम
जोधपुर। शहर में लॉकडाउन के चलते हो रही निरंतर रक्त की कमी को देखते हुए जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह द्वारा निरंतर लघु रक्तदान शिविर करवाने का निर्णय लिया गया है, ताकि ज़रूरतमंद मरीज़ों एवं थैलिसेमिया मरीज़ों को रक्त की कमी ना हो। आपातकालीन रक्त सहयोग समिति के देवेन्द्र जन्सारी ने बताया कि रक्तकोषों को भरे रखने के प्रयास में बुधवार शाम 6 बजे प्रथम चरण में चांदणा भाखर क्षेत्र (सोमानी कॉलेज के पास) तथा दूसरे चरण में शाम 7 बजे पहला पुलिया, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में रोटरी ब्लड बैंक की मोबाइल कलेक्शन वैन द्वारा रक्त संग्रहण किया जाएगा।