ऑनलाइन धार्मिक प्रतियोगिता शुरू
जोधपुर। श्री महावीर युवा संघ जोधपुर ने जैन समाज के इतिहास में पहली बार पूरे भारतवर्ष में भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष मे इस वर्ष लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए घर बैठकर खेलने वाली 5 दिवसीय जैन धर्म पर आधारित ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की है।
संघ के अध्यक्ष आशीष गुलेच्छा ने बताया कि जोधपुर से ही नहीं पूरे देश से लोग इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं एवं यह प्रतियोगिता भगवान महावीर के जीवन पर आधारित है। संघ के सचिव शालीभद्र सिंगी ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है जैसे 100 सवालों की लिखित अन्ताक्षरी, चित्र से संदेश, जैन धर्म पर आधारित रंगोली, जैन भजन, 30 शब्दों में धार्मिक संदेश। संघ के सांस्कृतिक मंत्री मयंक सांखला ने बताया कि इस प्रतियोगिता की संपूर्ण जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से पत्रिका के रुप में सभी जैन परिवारों को पूरे देश मे भेजी जा रही है। संघ के प्रचार मंत्री दुष्यंत बोहरा ने बताया की यह प्रतियोगिता नौ अप्रैल तक चलेगी।