जैन गौरव समिति ने आभार जताया
जोधपुर। लॉक डाउन को देखते हुए जैन समाज द्वारा अपने-अपने घरों में महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव, नवपद ओली, चैत्री पूनम तप जप, सामायिक आराधना ,जीवदया अन्य कई धार्मिक कार्यक्रमों के साथ महावीर जन्मोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी वर्गों का जैन गौरव समिति महावीर शासन स्थापना महोत्सव समिति के राष्ट्रीय महामंत्री धनराज विनायकिया ने आभार जताया।विनायकिया ने बताया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के द्वारा कोराना वायरस संक्रमण लॉक डाउन नियमों के मद्देनजर जन्म कल्याणक महोत्सव दिगंबर श्वेतांबर तेरापंथ स्थानकवासी सभी संप्रदाय द्वारा अपने अपने निवास स्थानों पर घर घर महावीर हर घर महावीर जप तप सामायिक आराधना व कई धार्मिक कार्यक्रमों के साथ नवकार महामंत्र का स्मरण कर विश्व शांति की मंगल कामना घर घर में नवकार महामंत्र का जाप, जन्मोत्सव अभिषेक तप जप नवपद आंयम्बिल ओली महावीर गुणगान आत्म कल्याण की साधना सामायिक आराधना चैत्री पुनम सहित कई धार्मिक कार्यक्रमों के साथ महावीर जन्मोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न होने पर तथा विभिन्न संस्थाओं संगठनों व स्वयं के बलबूते पर कोराना वायरस को लेकर भामाशाहों द्वारा सरकार का सहयोग जरूरतमंदों की सहायता करने वाले व जो कर रहे हैं सभी वर्गों का तथा प्रशासन व मीडिया वर्ग का हर समय सहयोग रहने से विनायकिया ने अनुमोदना करते सभी का तहेदिल से आभार जताया।