36 युवाओं ने किया रक्तदान
जोधपुर। कोरोना वैश्विक महामारी और लॉकडाउन के चलते अस्पताल में भारी रक्त की कमी को देखते हुए आपातकालीन रक्तदान शिविर एमडीएम अस्पताल के ब्लड बैंक की मोबाइल वैन में आयोजित किया गया।
संयोजक वसीम अख्तर एवं रिज़वान राजा ने बताया कि प्रदेश में धारा 144 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 1-1 डोनर से वैन में रक्तदान करवाया। इस मौके पर जोधपुर की विभिन्न संस्थाओं का सहयोग रहा जिनमे जोधपुर ब्लड डोनर्स, लाम्यंस क्लब जोधपुर सर्वदा, क़ौम नागौरी तेलियान युवा सेवा समिति, यंग स्टार ग्रुप के दानिश खोखर, समीर बेलिम, साजिद गौरी, रिज़वान खोखर, इमरान राजा, सोहेब खत्री, साबिर गौरी आदि का सहयोग रहा। इस दौरान इरफान मदावत, ऐजाज़ अख्तर, आदिल राजावत, आरिफ चौहान, मोहसिन मदावत, यासीन बेलिम, साजिद गौरी, आसिफ सैयद, राजा बेलिम, इमरान बेलिम आदि ने रक्तदान किया।
वहीं माली युवा संगठन चौखा की ओर से अस्पतालों में रक्त की भारी कमी को पूरा करने के लिये चोखा गौव में आड़ माता के मंदिर प्रांगण में आपातकालीन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में माली युवा संगठन चौखा के 26 युवाओं ने रक्तदान किया रक्तदान। शिविर संयोजक लालाराम ने बताया कि इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।