दैनिक समाचार पत्रों को विज्ञापन जारी करने की मांग
जोधपुर। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की जोधपुर इकाई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण मीडिया जगत को भारी नुकसान पहुंचा है। खासतौर से पहले से ही आर्थिक मंदी की मार झेल रहे छोटे व मध्यम श्रेणी के दैनिक समाचार पत्रों के समक्ष अस्तित्व का संकट पैदा हो गया है। मुख्यमंत्री से मांग की है कि ऐसे विषम हालातों में इन समाचार पत्रों को भी विज्ञापन जारी किए जाएं।
जार के जिलाध्यक्ष सुरेश पारीक द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश स्तरीय दैनिक समाचार पत्रों को कोरोना महामारी से बचाओ एवं जनजागरूकता को लेकर प्रतिदिन विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं, लेकिन जिला स्तरीय दैनिक समाचार पत्रों को इस लाभ से वंचित रखा जा रहा है, जिससे इन अखबारों की स्थिति दिनों दिन दयनीय होती जा रही है। बंद होने के कगार पर पहुंचने के साथ ही इन अखबारों के समक्ष अपने कर्मचारियों को वेतन देने का संकट पैदा हो गया है, जबकि संकट की इस घड़ी में कोरोना वायरस के बचाव को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी जनता को देने में यह अखबार भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे जिला स्तरीय दैनिक समाचार पत्रों को भी कोरोना महामारी को लेकर जन जागरूकता के लिए विज्ञापन जारी करें।