डोर टू डोर आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई

जोधपुर। जोधपुर में लॉकडाउन के तहत सहकारिता विभाग द्वारा जोधपुर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार के माध्यम से मोबाइल शॉप से आमजन को आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई निरन्तर की जा रही है।
सहकारी समितियां जोधपुर खंड के अतिरिक्त रजिस्ट्रार धनसिंह देवल ने बताया कि 26 मार्च से निरन्तर यह कार्य जारी है। अब तक जोधपुर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार ने 59807 आमजन को मोबाइल शॉप के माध्यम से डोर टू डोर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की है। भण्डार ने अब तक 1 करोड़ 75 लाख, 30 हजार 919 राशि की सामग्री विक्रय की है। उन्होंने बताया कि 64 मोबाइल शॉप से यह सप्लाई मंगलवार को की गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार तक जोधपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा 5 हजार पैकेट रसद सामग्री वितरित किए गए। प्रत्येक पैकेट का मूल्य 360 रुपए था। 18 लाख राशि के पैकेट वितरित किए गए। उन्होंने बतया कि सोमवार से मोबाइल एप ‘एट डोर स्टेप’ के माध्यम से सेवा शुरू की गई, जिसके द्वारा आवश्यक वस्तुओं को उचित मूल्य पर ऑन लाईन मोबाइल एप आर्डर से सामग्री सप्लाई की गई। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन में 51 आर्डर पर सप्लाई की गई। उन्होंने बताया कि 100 रुपए से कम के आर्डर निरस्त किए गए। उन्होंने बताया कि आर्डर में सही वार्ड संख्या व मोबाइल नंबर दिए जावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button