गायों के लिए लापसी व चारे की व्यवस्था की
जोधपुर। अमर नगर द्वितीय मोहल्ला विकास समिति माता का थान की ओर से पूर्णिमा के अवसर पर हनुमान व पीपा जयंती के उपलक्ष में गायों के लिए लापसी व चारे की व्यवस्था की गई। समिति के अध्यक्ष मांगीलाल लोल व सचिव एडवोकेट प्रकाश पंवार ने बताया कि कोरोनावायरस की वजह से वर्तमान में संपूर्ण भारतवर्ष में लोक डाउन है। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार कोई भूखा ना सोए की अनुपालना में लगभग 6 दिनों तक निशुल्क भोजन बनाकर गरीब व असहाय व्यक्तियों को आंगणवा रूपनगर व सारण नगर में स्थित बस्तियों में वितरण किया गया। साथ ही आज हनुमान तथा पीपा जयन्ती के अवसर पर गायों के लिए लापसी व काफी मात्रा में चारा बनाड़ स्थित गौशाला में गायों के लिए प्रदान किया गया। उक्त कार्य में वरिष्ठ उपाध्यक्ष छंवर लाल प्रजापत, कोषाध्यक्ष चतुर्भुज दाधीच, प्रचार मंत्री श्याम जाखड़, दिनेश दाधीच, खेताराम प्रजापत, सुगनाराम हुड्डा, वीरमा राम आचार्य, ओम प्रकाश चौधरी,बालकिशन, रामनिवास, महेश, राजेंद,्र जितेंद्र, नरेंद्र पंवार, जयराम प्रजापत, अनोपाराम गोपाल दास राम कुमार इत्यादि ने अपनी सेवाएं दी।