जोधपुर ब्लड डोनर्स की ब्लड बैंक आपके द्वार मुहिम शुरू

जोधपुर। जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह द्वारा लॉक डाउन की विषम परिस्तिथियों में भी निरंतर ज़रूरतमंद मरीज़ों हेतु रक्त एवं प्लेटलेट्स के लिए लाइव डोनर्स की व्यवस्था की जा रही हैं। समूह के विशाल हिन्दुस्तानी ने बताया कि ब्लड बैंकों को भरा रखने के उद्देश्य से ब्लड बैंक आपके द्वार मुहिम शुरू की गई हैं। इस मुहिम में 20 सदस्यीय आपातकालीन रक्तदान समिति का गठन किया गया है जो पूरे लॉक डाउन के दौरान शहर के सारे रक्तकोषों के साथ समन्वय रखते हुए निरंतर लघु रक्तदान शिविर आयोजित करेगी। समिति के देवेन्द्र जन्सारी एवं कमल चौहान ने बताया कि इस मुहिम के तहत दो लघु रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इसमें नई सडक़ क्षेत्र से 10 यूनिट एवं चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र से 17 यूनिट सहित कुल 27 रक्तदान हुआ, जिसमें जयकिशन झाला, नरेन्द्र फितानी के नेतृत्व में गुजराती समाज एवं सिंधी समाज का विशेष सहयोग रहा। वहीं आपातकालीन समिति के मोहित मेहता के नेतृत्व में चांदणा भाकर क्षेत्र से 10 यूनिट एवं राहुल गुरबानी के नेतृत्व में 9 सेक्टर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में 10 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्त संग्रहण मथुरादास माथुर एवं रोटरी ब्लड बैंक की टीमों द्वारा किया गया।इसके साथ ही प्लेटलेट्स के लिए लाइव डोनर्स की व्यवस्था के चलते महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती मरीज़ श्रवण सिंह के लिए चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी विशाल जैन एवं सोनी देवा अस्पताल में भर्ती मरीज़ सांगसिंह के लिए प्रतापनगर निवासी जितेन्द्र व्यास ने रोटरी ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स डोनेट किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button