घर-घर हुई नवपद ओली आराधना
जोधपुर। जैनों की शाश्वत नौ दिवसीय नवपद आयम्बिल ओली तप आराधना कोरोना वायरस संक्रमण लॉक डाउन को देखते हुए इस बार आराधकों ने अपने-अपने घरों में ही नवपद महिमा गुणगान से की। जैन गौरव समिति के जिला महामंत्री धनराज विनायकिया व संयोजक ओमप्रकाश चौपड़ा ने बताया कि इस बार कोरोना वायरस संक्रमण लॉक डाउन के मद्देनजर घरों में ही तप जप आराधना साधना की गई। समस्त जैन समुदाय नौ दिवसीय तप जप भीका लुका अलुणा आयम्बिल, श्रीपाल मैनासुंदरी जीवन चरित्र रास सामायिक प्रतिक्रमण, जिनवाणी स्वरूप शाश्वत ओली का महान पर्व नवपद की महिमा गुणगान से कोरोना को हराने हेतु विश्व शांति की कामना की गई। नवपद आराधना समापन पर नवपद महिमा गुणगान में तपागछ संघ सचिव उम्मेदराज रांका ने बताया कि पयुर्षण पर्व के समान इस शाश्वत ओली का भी बड़ा महत्व है। इस ओली में सिद्धत्व प्रदान करने व देव गुरु धर्म तत्वों का समावेश समाया हुआ है। ट्रस्टी ओमप्रकाश चौपड़ा ने बताया कि तप तपस्या से आत्मिक व शारीरिक विकार नष्ट होते हैं। ओली आयम्बिल तप आराधना करने वाले सभी तप आराधकों की सुख साता पूछते हुए विनायकिया ने तप अनुमोदना की।