महर्षि दयानन्द स्मृति भवन में रहेंगे कार्मिक

जोधपुर। जिला कलक्टर कार्यालय व अधिनस्थ कार्यालयों के प्रतिषिद्ध क्षेत्र में रहने वाले कार्मिक ओल्ड केम्पस के पास स्थित महर्षि दयानन्द स्मृति भवन में रहेंगे। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने गुरुवार को आदेश जारी किया जिसके अनुसार जोधपुर में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए शहर में विभिन्न क्षेत्र जो हाई रिस्क जोन में है, उन्हे प्रतिषिद्ध क्षेत्र घोषित कर कफ्र्यू लगाकर आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर कार्यालय द्वारा विभिन्न सेलों का गठन किया व कार्मिकों को नियुक्त किया, ऐसे कार्मिक जो प्रतिषिद्ध क्षेत्र में निवासरत है, अब महर्षि दयानन्द स्मृति भवन में अग्रिम आदेश तक रहेंगे। आदेश के अनुसार जिस सेल में नियुक्त है, उसी सेल में अपनी ड्यूटी निरन्तर देते रहेंगे पूर्व आदेशों की पालना सुनिश्चित करेंगे। आदेशों की अवहेलना की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button