जीवन रक्षक दवाइयों के पहुंचाने की व्यवस्था
जोधपुर। जोधपुर शहर में लॉक डाउन, हाईरिस्क व कफ्र्यू क्षेत्रों में जीवन रक्षक दवाइयों की मांग पर संबंधित क्षेत्र में उन्हें पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। सहायक औषधि नियंत्रक राकेश वर्मा ने बताया कि इसके लिए औषधि नियंत्रक अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि औषधि नियंत्रण अधिकारी आशीष दत्त गज्जा मोबाइल नंबर 9783457349, पंकज गहलोत मोबाइल नंबर 8559849544, अनिरूद्ध खत्री मोबाइल नंबर 9468692063, किशोर पंवार मोबाइल नंबर 8387835121 व श्रीमती हेमा सोलंकी मोबाइल नंबर 9783517437 यह व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की समस्या आने पर उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा मोबाइल नंबर 9314739574 से सम्पर्क कर नागरिक सुरक्षा की टीम के माध्यम से दवाई उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे।