कालाबाजारी पर लगाया 25 हजार का जुर्माना
जोधपुर। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए गठित विधिक माप विज्ञान व रसद विभाग की स्पेशल टीम ने निरीक्षण के दौरान 7 किराणा स्टोर पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया।
विधिक माप विज्ञान अधिकारी गणेश योगी ने बताया कि डीएसओ राधेश्याम डेलू के निर्देश में हुई कार्यवाही में राजेन्द्र मेडिकल स्टोर, पाल बालाजी पर 5 हजार, महादेव किराणा प्रोविजन स्टोर पर 2500, महावीर डिपार्टमेंटल स्टोर पाल रोड पर 2500, श्री यादे किराणा स्टोर सांगरिया फांटा पर 7500, श्री बालाजी किराणा स्टोर सांगरिया फांटा पर 2500 व श्री बालाजी किराणा स्टोर कुड़ी भगतासनी पर 2500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि टीम में विधिक माप विज्ञान अधिकारी गणेश योगी, ओम प्रकाश पूनिया, मानवेन्द्र, विक्रम देवीदास, गोपाल ढाका व परमवीर चावड़ा शामिल थे।