खाद्य सामग्री वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना जरूरी
जोधपुर। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने लॉक डाउन के तहत खाद्य सामग्री वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना करवाने के निर्देश दिए है। जिला कलक्टर द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 14 अप्रैल तक किए गए लॉक डाउन के दौरान सूखी सामग्री व फूड पैकेट के वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे। उन्होंने कहा कि इस बारे में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा समय समय पर जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जावे।
जिला कलक्टर ने कहा कि एनजीओ, भामाशाह, दानदाताओं के माध्यम से खाद्य सामग्री के वितरण के समय सेल्फी, फोटोग्राफी पर पूर्ण पाबंदी लगाई जाए व उन्हे पाबंद किया जाए कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना नहीं होने पर उनके विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के नियमों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।