मदर वर्ल्ड फाउण्डेशन ट्रस्ट: घर-घर जाकर रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने की दवाई वितरित की
जोधपुर। मदर वर्ल्ड फाउण्डेशन ट्रस्ट जोधपुर ने शहर की विभिन्न बस्तियों जैसे मेघवाल बस्ती, महामंदिर तीसरी पोल, मानसागर, ऊंटों की घाटी, चौपड़ आदि बस्तियों में घर घर जाकर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों में रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने की दवाई वितरित की गई। ट्रस्ट के सचिव कला गुर्जर ने बताया कि गत 13 दिनों में 86 हजार लोगों को दवाईयां वितरित कर लाभान्वित किया गया हैं। 14 कच्ची बस्तियों में घर घर जाकर वितरित की गई। दवाई वितरण करते समय सामाजिक दूरी बनायने रखने का विशेष ध्यान रखा गया और लोगों को अपने अपने घरों में र हने, आपस में दूरी बनाये रखने, दिन में बार बार हाथ धोने, साफ-सफाई रखने के लिए पे्ररित किया गया। यह काम ट्रस्ट की ओर से आगे भी सुचारू रूप से चलता रहेगा। इस कार्य में कार्यकर्ता रामकिशन, दिनेश, अशोक आदि ने नि:स्वार्थ भाव से सेवा दी हैं।