पोस्टर से बच्चों ने कोरोना वायरस से बचाव का सन्देश दिया
- घर में रहे, सैफ रहे, घर से बाहर नहीं निकले
सेवा भारती समाचार
जोधपुर । सामाजिक निश्चित दूरी की पालना करते हुए मन्सूर अली व अपने परिवार के सदस्यों रेहाना बानो, मोहम्मद जैद लोहिया, हुदा नाज, निगाार खानम, सुआलिया, अरशद अली, हमजा हैदर लोहिया व आलिमा खातुन को कोरोना वाइरस की जागरूकता के लिये पोस्टर व चार्ट बनाकर छोटे छोटे बच्चों ने जागरूकता का सन्देश दिया।
बीएलओ शौकत अली लोहिया ने सेवा भारती को जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक निश्चित दूरी की पालना से पोस्टर व चार्ट के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों ने ‘साबुन से हाथ धोएं’, ‘बार बार हाथ धोएं’, ‘भीड़ भाड़ वाली जगहों पर न जाएं’, ‘खांसी व बुखार होने पर डॉक्टर को दिखाये’, ‘सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, ‘कचरा व टिषू पेपर को बन्द डिब्बे में डालें’, ‘घर से बाहर न जाये’, ‘अपने आंख, नाक व मुंह को न छूये, ‘खांसते समय मुंह पर रूमाल रखे’ व ‘घर में रहें, सुरक्षित रहें’ नारों से आमजन को जागरूकता का संदेश दिया।