रक्तवीरों ने 21 यूनिट रक्तदान किया

  • जोधपुर शहर में ‘ब्लड बैंक आपके द्वार ‘ 

– सेवा भारती समाचार
जोधपुर। एक तरफ़ जहाँ देश एवं प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते लोग ज़रूरी काम, राशन-पानी के लिए भी बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ शहर के रक्तवीर हैं, जिनके हौसलें बढ़ती परेशानियों के बीच हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं, क्योंकि समूह कृत संकल्पित है कि रक्त की कमी से किसी ज़रूरतमंद की जान नहीं जाने देंगे। जोधपुर ब्लड डोनर्स के विशाल हिन्दुस्तानी ने बताया कि समूह द्वारा ‘ब्लड बैंक आपके द्वार’ मुहिम के तहत निरंतर रक्तदान शिविर आयोजित करवाए जा रहे हैं एवं शुक्रवार 10 अप्रैल को आपातकालीन रक्तदान समिति के गुलेन चौधरी के नेतृत्व में आशियाना अमर बाग़ क्लब हाउस में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए लघु रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें उम्मेद अस्पताल रक्तकोष ने अपनी सेवाएँ दी एवं कुल 21 यूनिट रक्तदान हुआ।
आशापूर्ण वैली ‘ब्लड बैंक आपके द्वार आज: शनिवार 11 अप्रैल को आशापूर्णा वैली टाउनशिप, पाली रोड में आपातकालीन रक्तदान समिति के खुशवंत शर्मा एवं दिलीप शर्मा के नेतृत्व में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक लघु रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें उम्मेद अस्पताल रक्तकोष की टीम अपनी सेवाएँ देगी। लॉक डाउन के दौरान रक्त एवं प्लेटलेट्स हेतु डोनर्स की निरंतर बढ़ रही ज़रूरत को देखते हुए मोबाइल नम्बर 9571002000 एवं 9982065382 इमरजेंसी हेल्पलाइन के रूप में जोधपुर शहर को समर्पित रहेंगे, जिन पर शहरवासी चौबीस घंटे संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button