एम्स हॉस्पीटल में चौथा कोबरा सांप निकला
- लोकडाउन के दौरान एम्स हॉस्पीटल के खेल मैदान फिर निकला कोबरा सांप
- कोबरा सांप पकडक़र नाग प्रेमी मोहम्मद ईस्माइल रंगरेज ने अपना फर्ज निभाया
– सेवा भारती समाचार
जोधपुर। एम्स हॉस्पीटल के बॉयज हॉस्टल के पास खेल मैदान के आज रात 8 बजे फिर कोबरा सांप निकला। खेल मैदान में कोबरा सांप देख डॉक्टरों ने तुरन्त नाग प्र्रेमी ईस्माइल रंगरेज को बुलाया। लॉकडाउन के चलते बड़ी मुश्किल से नाग प्रेमी मोहम्मद ईस्माइल रंगरेज अपना फर्ज निभाते हुए मौके पहुँचकर कोबरा सांप को पकड़ लिया।
नाग प्रेमी मोहम्मद ईस्माइल रंगरेज ने जानकारी देेते हुए लोकडाउन के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकलते और इस कारण से सांप अपने बिलों से बाहर भोजन की तलाश में निकल जाते है। एम्स हॉस्पीटल में लॉकडाउन के दौरान मैने यह चौथा कोबरा सांप पकड़ा है। शहर में इन लोकडाउन के कारण कई क्षेत्रों में कोबरा सांप निकलना का क्रम जारी है। एम्स के खेल मैदान रोज शाम को रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अंकित अनारकली, डॉ. साचिन लांबा, डॉ. मुकेश, डॉ. हनुमान छाबा, गार्ड अमित व अमराराम उधर से निकलते है। इस दौरान कोबरा सांप नजर आया। उन्होंने मुझे मोबाइल द्वारा सूचना दी। सूचना मिलते ही में एम्स हॉस्पीटल के खेल मैदान में पहुंचकर कोबरा सांप पकड़ लिया। जब जाकर सभी डॉ. ने राहत की सांस ली।