घरों में रहकर मनाई डॉ. हैनिमैन की जयंती
जोधपुर। जोधपुर होम्योपैथिक एसोसिएशन ने आज होम्योपैथिक चिकित्सा पद्वति के जनक डॉ. क्रिश्चियन फेड्रिक हैनिमैन की 265वीं जयन्ती विश्व होम्योपैथिक दिवस के रूप में मनाई। इस अवसर पर जोधपुर के सभी होम्योपैथिक चिकित्सकों ने अपने-अपने घरों में सादगी से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कोरोना की वजह से जो हालात पूरे देश में है उसे ध्यान में रखते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र पटवा व सह सचिव डॉ. नरेन ने होम्योपैथिक चिकित्सा पद्वति के जनक डॉ. क्रिश्चियन फेड्रिक हैनिमैन की 265वीं जयन्ती विश्व होम्योपैथिक दिवस के रूप में अपने घर में सादगी से मनाई व दुआ की कि विश्व को कोरोना महामारी से जल्द निजात मिलें।इस अवसर पर जोधपुर होम्योपैथिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र पटवा ने कहा कि कोरोना जैसी माहामारी में आज होम्योपैथी चिकित्सा के उपयोग का उचित समय है। देश के होम्योपैथिक रिसर्च संस्थानों व 150 से अधिक होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों को इस महामारी में होम्योपैथिक दवाइयों का उपयोग कर लोगों को राहत दिलाने का अवसर मिला है।जोधपुर होम्योपैथिक एसोसिएशन की सचिव डॉ. हिना सईद ने कहा कि भारत सरकार ने आयुष विभाग जरूर खोल रखा है लेकिन उसने भी अभी तक कुछ नहीं निकाला है क्योंकि इस विभाग का पूरा जोर आयुर्वेदिक चिकित्सा पर ही केन्द्रित है। आज अगर होम्योपैथिक का अलग से मंत्रालय या विभाग होता तो इस विपदा में बहुत काम आता।