पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग से लोगों को खड़ा कर दिलवाई सब्जियां
जोधपुर। कफ्र्यूग्रस्त इलाके में लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी सब्जी और दूध की हो रही है। इन लोगों को समय पर सब्जी और दूध नहीं मिल रहा है। शुक्रवार को सुबह कफ्र्यूग्रस्त इलाका उम्मेद चौक में जब सब्जी का वाहन आया तो यहां लोगों की भीड़ लग गई। सब्जी लेने के लिए उनमें कोरोना का कोई खौफ नहीं दिखा। ना ही उन्होंने कोई सोशल डिस्टेंसिंग रखी। बाद में पुलिसकर्मियों ने उन्हें दूरी पर खड़ा कर सोशल डिस्टेंस बनाया और बारी-बारी से सब्जी और फल दिलवाए।
शहर में सात थाना क्षेत्रों में इन दिनों कफ्र्यू लगा हुआ है। इसमें नागौरी गेट और आसपास का इलाका सबसे अधिक हाई रिस्क जोन है। यहां पर पुलिस ने महाकफ्र्यू घोषित कर रखा है। इसके अलावा अन्य कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में भी सख्ती बरती जा रही है। यहां रहने वाले लोगों के लिए सब्जी और दूध लेने की परेशानी हो गई है। शुक्रवार को सुबह जब सरकारी आदेश पर एक वाहन सब्जी व फल लेकर उम्मेद चौक पहुंचा तो वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग का नियम भी नहीं रखा और सब्जी लेने उमड़ पड़े। बाद में वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभाला और वहां लोगों को थोड़ी दूरी पर लाइन में खड़ा कर सोशल डिस्टेंसिंग बनवाई। यहां कुछ ही देर में सब्जी व फल खत्म हो गए।