लॉक डाउन तोड़ा: सात के खिलाफ केस दर्ज
– क्राइम रिपोर्टर एस. कुमार
जोधपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए शहर के कई इलाकों में आवाजाही पूरी तरह से निषेध कर दी गई है। लेकिन इसके बावजूद दो थाना इलाकों में शुक्रवार को पुलिस ने लॉक डाउन व धारा 144 के उल्लंघन करने वाले सात जनों पर केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। सदरबाजार थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि बाईजी का तालाब रहने वाले सुरेंद्र भाटी पुत्र बंशीलाल घांची, लोहारों का चौक निवासी अब्दुल कलाम पुत्र अब्दुल सत्तार, घासमंडी निवासी वसीम बेलिम पुत्र अब्दुल सलीम. उदयमंदिर गायों का फाटक रहने वाले हैदर अली पुत्र लाल मोहम्मद, चमनपुरा गली नंबर एक निवासी हसन मोहम्मद पुत्र अब्दुल गफ्फार, उदयमंदिर आसन निवासी ताहिर मोहम्मद गोरी पुत्र ताज मोहम्मद बिना परमिट रोड पर घुमते मिले। जिस पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दूसरी ओर नागौरी गेट थानाधिकारी जब्बरसिंह ने बताया कि महावतों की मस्जिद के पास रहने वाले जुल्फिकार खान पुत्र अब्दुल जब्बार को गिरफ्तार किया गया। ये भारत कॉलोनी शिप हाउस में घुमता पाया गया था। जिस पर उस पर निषेध क्षेत्र में बगैर परिमट घुमता मिलने पर उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।