आठवीं तक के सभी बच्चे अगली कक्षा में क्रमोन्नत
- सेवा भारती समाचार
जोधपुर। प्रारम्भिक शिक्षा एवं पंचायती राज (प्रा.शि.) विभाग बीकानेर के निदेशक ने एक आदेश जारी कर पूरे प्रदेश में कक्षा एक से आठवी तक के सभा बच्चों को अगली कक्षा में क्रमोन्नत करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने आदेशों में कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन के चलते समस्त प्रकार के राजकीय एवं मन्यता प्राप्त निजी विद्यालय वर्तमान समय में बन्द है। विद्यालयों में आवागमन, नियमित कक्षा, शिक्षण, परीक्षा एवं मूल्यांकन सम्बन्धी समस्त कार्य स्थगित है। ऐसे में मुख्यमंत्री व राजस्थान सरकार द्वारा लिए गए निर्णय एवं जारी निर्देशों की पालना में कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यार्थियों को अगली कक्षा में क्रमोन्नत करने का निर्णय लिया गया है। लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार की परीक्षा, मूल्यांकन आदि गतिविधियों का आयोजन नहीं होगा।