महिला की कीटनाशक सेवन से मौत
जोधपुर। चार दिन पहले कीटनाशक का सेवन करने से बेहोश हुई एक महिला ने इलाज के दौरान एमडीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया। शनिवार को बाड़मेर पुलिस ने बताया कि बाड़मेर जिले के असलानियों की ढाणी निवासी मंजू (35) पत्नी बाबूसिंह राजपूत ने 7 अप्रेल की रात्रि को कीटनाशक का सेवन कर लिया था। तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसको इलाज के लिये पहले बाड़मेर अस्पताल लेकर गए। मगर बाद में रैफर करने पर एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी आज सुबह मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा।