लॉक डाउन : शराब ठेके से देशी शराब की पेटियां उड़ाई
जोधपुर। कोरोना लॉक डाउन के बीच में नकबजन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। पाली रोड स्थित भगत की कोठी क्षेत्र में एक देशी शराब के ठेेके में चोरों ने सेंध लगाकर हजारों की पेटियां पार कर ली। घटना का पता सुबह चलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ मिला है। इस बारे में शास्त्रीनगर पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है। शनिवार को शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि घांची कॉलोनी भगत की कोठी क्षेत्र में रहने वाले घेवरराम पुत्र पूनाराम विश्नोई ने रिपोर्ट दी। इसमेें बताया कि वह देशी शराब ठेेके पर काम करता है। दुकान भगत की कोठी क्षेत्र में आयी हुई है। गुजरी रात दुकान के शटर के ताले तोडक़र अज्ञात चोर शराब की पेटियां चुरा ले गए।