पाली सांसद ने कलक्टर से ली जानकारी
– सेवा भारती समाचार
जोधपुर। पाली सांसद पीपी चौधरी ने शनिवार को जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के साथ कोरोना वायरस के बचाव व लॉकडाउन के दौरान व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक की।
सांसद ने बैठक में जिला कलक्टर से अपने संसदीय के लोगों के संबंध में बातचीत की व कुछ समस्याओं के निराकरण का भी कहा। सांसद ने वर्तमान विपरीत परिस्थितियों में जिला व पुलिस प्रशासन व चिकित्सा विभाग दिन रात एक करके बहुत अच्छा व सराहनीय कार्य कर रहे, उसके लिए आभार जताया। उन्होंने इस संकट की घड़ी में भामाशाहों एवं स्वंयसेवी संस्थाओं द्वारा आमजन को राहत पहुंचाने के कार्य की सराहना की। जिला कलक्टर ने जिले में लॉकडाउन के दौरान आमजन की समस्याओं के निराकरण व उन्हें आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, चिकित्सा सुविधा, पाक विस्थापितों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, उपभोक्ता भण्डार से वस्तुओं की सप्लाई राशन वितरण, कोरोना सैम्पल व टेस्टिंग व इलाज, होम आइसोलेशन व स्टेट क्वारेंटेन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने दवाइयों डोर टू डोर वितरण, सामग्री का डोर टू डोर वितरण व आम व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत यादव, एडीएम द्वितीय महिपाल भारद्वाज व सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा भी उपस्थित थे।