लॉक डाउन उल्लंघन: 17 केस, 24 गिरफ्तार

– क्राइम रिपोर्टर एस. कुमार
जोधपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉक डाउन व कफ्र्यू की पालना अभी भी कई लोग नहीं कर रहे है। अभी भी कई लोग घरों से बाहर निकल रहे है। ऐसे में पुलिस अब उन्हें गिरफ्तार कर रही है। साथ ही उनके वाहनों को भी सीज किया जा रहा है। शनिवार को 24 लोगों को गिरफ्तार कर 17 केस बनाए गए।
कोरोना वायरस से संक्रमित और लोगों के सामने आने के बाद जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के सात थाना क्षेत्रों में इन दिनों कफ्र्यू लगा हुआ है। पुलिस स्टेशन सदर बाजार, कोतवाली का सम्पूर्ण क्षेत्र, उदयमंदिर, नागौरी गेट, देवनगर, प्रतापनगर व कुड़ी भगतासनी की केके कॉलोनी में कफ्र्यू लगा हुआ है। साथ ही भीतरी शहर का अधिकांश हिस्सा पाबंदियों में है। इन क्षेत्रों में पुलिस ने सख्ती के साथ लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा रही है लेकिन इसके बावजूद लोगों का घरों से बाहर निकलना जारी है। लॉकडाउन में जब पुलिस लोगों को रोकती है तो वे तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं। उनके बहाने भी ऐसे होते हैं कि पुलिस को एक तरफ हंसी आती है और दूसरी तरफ नियम तोडऩे पर गुस्सा भी। पुलिस बिना वजह घूमने वाले लोगों के चालान भी काट रही है। गाडिय़ां भी सीज कर रही है।
जोधपुर पूर्व में पुलिस थाना नागौरीगेट, सदरबाजार, सदर कोतवाली का सम्पूर्ण क्षेत्र तथा पुलिस थाना उदयमंदिर में मेड़ती गेट, धानमण्डी, नैनीबाई का मंदिर, स्टेडियम सिनेमा हॉल के आस-पास के एरिया के भीतर कफ्र्यू लागू किया गया है। यहां 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने पर आज 17 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिसमें 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं लॉक डाउन का उल्लंघन करने धारा 151 सीआरपीसी में 13 जनों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अब तक 1110 अनाधिकृत वाहन जब्त किए गए है तथा एमवी एक्ट के तहत कुल 3804 चालान बनाए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button