राशन की 39 दुकानों का निरीक्षण किया
– सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिले में आवश्यक वस्तुओं की कालाबालारी की रोकथाम के लिए 39 उचित मूल्य दुकानों का अचानक निरीक्षण किया व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनाओं मे चयनित परिवायों को नि:शुल्क गेहूं वितरण की जांच कर लाभांवितों को गेहूं वितरण सुनिश्चित किया गया।
जिला रसद अधिकारी राधेश्याम डेलू ने बतया कि जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश से की गई इस कार्यवाही में 40 किराणा की दुकानों का भी अचानक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि सभी किराणा स्टोर को मूल्य सूची प्रदर्शित करने के लिए पाबंद किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में पात्र चार लाख बावन हजार पांच सौ तेयालीस परिवारो को अप्रैल माह का 1 लाख 9 हजार क्विंटल गेहूं वितरित किया जा चुका है।