डिस्कॉमकर्मी विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाये रखने में कर रहे सार्थक प्रयास

– सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम के एमडी अविनाश सिंघवी के निर्देशन में डिस्कॉम के अधिकारी व फील्ड के तकनीकी कर्मचारी डिस्कॉम के 10 जिलो में कोरोना की जंग में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के लिए लॉकडाउन व कफ्र्यू वाले क्षेत्रों पूरी तरह मुस्तैद है।
प्रबन्ध निदेशक स्वंय लॉकडाउन के दौरान पूरी मॉनिटरिंग कर रहे है। प्रतिदिन प्रात: व सांय को अधिकारियों से फीडबैंक लेते और उन्हें विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाये रखने के निर्देश देते है। कही कोई समस्या उत्पन्न होने पर संबंधित अधिकारी को निर्देश देते है, इसी का ही परिणाम है कि लॉकडाउन के दौरान जोधपुर डिस्कॉम के सभी 10 जिलों में कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई है।
जोधपुर डिस्कॉम के कॉरपोरेट स्तर प्रबंध निदेशक के मार्गदर्शन में निदेशक तकनीकि केपी वर्मा, निदेशक वित्त श्रीमती कीति कच्छवाहा, सचिव (प्रशासन) मुकेश चौधरी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता (मुख्यालय) हवासिंह, अतिरिक्त मुख्य अभियंता यूएस चौहान, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एमएल मेघवाल, एमआर मीणा, कम्पनी सचिव आरके सिंह व मुख्य लेखा नियंत्रक एसके गोयल इस कार्य में जुटी हुई है।
संभाग स्तर पर संभागीय मुख्य अभियंता जोधपुर गोपाराम सीरवी, बाड़मेर संभागीय मुख्य अभियंता पीजे घोबी व बीकानेर संभागीय मुख्य अभियंता एसके विश्नोई समीक्षा कर रहे है। जिला वृत में जोधपुर शहर वृत स्तर पर अधीक्षण अभियंता एमएस चारण व जिलावृत जोधपुर में अधीक्षण अभियंता पीएस चौधरी सहित बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, पाली, सिरोही, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, श्री गंगानगर के वृतस्तर पर अधीक्षण अभियंता अपने अधिकारियों व तकनीकि कर्मचारियों की टीम से विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाये रखे है।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि सभी अधिकारी, कर्मचारी एडवाईजरी की पूर्ण पालना कर रहे है। सभी जीएसएस पर कार्यरत तकनीकी कर्मचारी मॉस्क पहने रहे है व सेनेटाइजर का उपयोग करते है, सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण रूप से पालना करते हुए अपनी ड्यूटी दे रहे है। उन्होंने बताया कि डिस्कॉम कॉल सेन्टर पर भी कोई शिकायत दर्ज होने पर समाधान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button