सहायता व सैनिटाइजेशन का क्रम जारी
– सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई स्थानों पर सैनिटाइजेशन का कार्य लगातार जारी है। वहीं स्वयंसेवी संस्थाओं और समाजसेवियों द्वारा जरूरतमंदों को खाना व अन्य सहायता उपलब्ध करवाने का सेवा कार्य शनिवार को भी जारी रहा।
स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र भदवासिया में आज पार्षद भीकाराम जाटोलिया और समाजसेवी खेमराज नवल द्वारा पूरे हॉस्पिटल में कोरोना वायरस को देखते हुए सैनिटाइजर करवाया गया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस को देखते हुए इंसानों में सोशल डिस्टेंस रखने की हिदायत दी गई है। उसकी पालना करने के लिए हॉस्पिटल में मरीजों को सोशल डिस्टेंस रखने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को घरों में रहने की अपील की और साथ ही घर जाते समय से साबुन या हैंडवॉश से हाथ साफ करना भी बताया। बता दे कि यहां हॉस्पिटल ओपीडी में प्रतिदिन करीब 350 से ज्यादा मरीज आते हैं।
नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन जोधपुर के मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार, मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास, मण्डल पदाधिकारियों व शाखा पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस से बचाव हेतु डीजल शेड, भगत की कोठी स्टेशन, बासनी स्टेशन पर कार्यरत इंजीनियरिंग व ऑपरेटिंग स्टाफ के कर्मचारियों को मास्क-डिटॉल साबुन व सेनेटाइजर का वितरण किया गया तथा सभी ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों को अवगत कराया गया कि हाथों को बार-बार धोयें, साफ-सफाई का ध्यान रखें। ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मचारी जो भयंकर धूप में अपनी लगातार सेवाएं प्रदान कर रहे है उन्हे शीतल जल की बोतले वितरित की गई। इस दौरान बन्ने सिंह, अशोक सिंह मेडतिया, शंकर सिंह भाटी, विक्रम सिंह, सलीमुदीन, दिनेश धायल सहित सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों को मास्क, सेनेटाइजर व डिटॉल साबुन वितरित किए।
युवा कुनाल दासवानी के नेतृत्व में युवाओं की अलग-अलग टीमें प्रतिदिन चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित अलग-अलग बस्तियों में 400 से 500 पैकेट खाने के वितरित कर रही है।
श्री हनवन्त राजपूत छात्रावास के छात्रों की ओर से शनिवार को मुख्यमंत्री कोविड-19 रिलीफ फंड में 1 लाख 51 हजार की राशि का चेक प्रदान किया गया। श्री हनुवन्त एज्यूकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष गोपालसिंह रूदिया ने यह चेक अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम एमएल नेहरा को प्रदान किया। इस अवसर पर अधीक्षक जसन्वतसिंह भाटी भी उपस्थित थे।
सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी, संत श्री कंवरराम सिन्धु चेरिटेबल एण्ड सेवा समिति तथा सिंधु महल महिला मंडल के सहयोग से 2500 से अधिक गरीब व असहाय जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन सामग्री का वितरण चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित सिन्धु महल एवं चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड के अन्य क्षेत्रों तथा सूरसागर के दूर दराज क्षेत्रों में किया जा चुका है। सिन्धु महल के चेयरमैन कन्हैयालाल टेवानी ने बताया कि लॉकडाउन रहने तक तथा लॉकडाउन की अवधि बढऩे की सूरत में आगे भी राशन सामग्री बांटने का सिलसिला जारी रहेगा। इस सेवा कार्य में अशोक लालवानी, राजकुमार आसुदानी, दीपक मोटवानी, रमेश मंगलानी, राजकुमार परमानी, प्रदीप कोटवानी, शेरसिंह फोगाट, नरेन्द्रसिंह रावत, शम्मा मोरवानी, आरती मंगलानी, भारती रेवाचंदानी, लता धनवानी, आशा हीरानंदानी द्वारा अपना सहयोग दिया गया।
उड़ान फाउंडेशन के टीम मेंबर्स द्वारा लगातार सेवा कार्य किया जा रहा है। जरूरतमंद लोगों को ख़ाद्य सामग्री व दवाइयां पहुंचाने का कार्य चल रहा है। अध्यक्ष वरुण धनाडिया, रितेश लोहिया, जितेन, कुणाल, राजेंद्र कुमावत, दुष्यंत व्यास, चिराग, भरत लोहिया, गगन धनाडिया, वसीम खान, दुष्यंत खिची, भरत परिहार, रोहित चुगानी, साबिर तवर, निर्भीक डोयल, दिगज गौर, मानवेंद्र, रमेश डंडवाल, प्रकाश भाटी, महावीर काकरिया, भरत जांगिड, राजेश जैन, प्रतीक माथुर, संजय गुप्ता, आरडी अजमेरा व अन्य टीम मेंबर्स द्वारा कार्य किया जा रहा है।