चिश्ती परिवार कच्ची बस्तियों में बांट रहा है भोजन
- कोरोना वायरस के संकट के चलते चिश्ती परिवार 500 लोगों को सुबह-शाम बांट रहा है भोजन पैकेट
– सेवा भारती समाचार
जोधपुर। लॉकडाउन के चलते विभिन्न कच्ची बस्तियों में जाकर चिश्ती परिवार हर जरूरतमंद को करीब शाम- सुबह 500 भोजन के पैकेट वितरत कर रहा है। वहीं वार्ड संख्या 15 में हर जरूरतमंद परिवारों को शाम सुबह दुध, सब्जी आवश्यक राशन सामग्री बांट रहे है।
कांग्रेस अल्पसंख्य विभाग के पूर्व संभाग अध्यक्ष मुख्तार अनीस चिश्ती ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन से व जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सईद अंसारी के दिशा निर्देश अनुसार वार्ड नम्बर 15 व शहर कई कच्ची बस्तियां प्रताप नगर संजय सी कालोनी, काली टंकी के आसपा के क्षेत्र में सुबह-शाम करीब 500 भोजन पैकेट वितरित किए जा रहे है। मुख्तार अनीस चिश्ती के द्वारा अपनी सामाजित जिम्मेदारी निभाते हुए जरूरतमंद परिवार की सेवा में जुटे हुए है। इनके साथ भामाशाह व समाजसेवी हाजी रमजान अली ठेकेदार, सद्दीक खान, मदन जोशी, शाकीर छीपा सहित पूरी टीम का पूर्ण सहयोग प्रदान करे रहे है। प्रत्येक तीन-तीन युवाओं की टीम बनाकर पैकेट वितरित कर रहे है। इस कार्य में मोर्निग ग्लोरी स्कूल,वाली गली मे महेश भाई, लियाकत सिलावट, गुलसने अदब के आस पास हुसैन लोहार, इस्माईल, नगीना मस्जिद के आस पास सफी भाई, गुलाम मोहम्मद, गली नम्बर 14, 15 व 16 मे इमरान लोहर,,जाकिर हुसैन कुम्हारो बास मे इस्माइल कुरैशी, मोहसिन, कालु भाई, चाँदनी चौक, व सकिना कालोनी मे बिलाल, इमरान सैफी छीपा नाडी व मजदूर कालोनी मे शरीफ कुरैशी पैकेट वितरण व्यवस्था में पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे है।