पोस्टर-पेंटिंग बनाकर दिया जा रहा घरों में रहने का संदेश
जोधपुर। कोरोना वैश्विक महामारी एवं लॉकडाउन के बीच श्री सोहनलाल मणीहार विद्यालय की हौनहार छात्रा मुस्कान प्रजापत भी पेटिंग बनाकर लोगों को जागृत कर रही है। मुस्कान ने कहा आप अपने घर में रहे सुरक्षित रहे। मास्क का इस्तेमाल करें बार-बार साबुन से हाथ धोये। लॉकडाउन के बीच भी सेंट ऑस्टिन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल रामनगर की स्काउट गाइड की टीम जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए रेंजर लीडर मंजू राठौड़ के नेतृत्व में अपनी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को घर में सुरक्षित रहने एवं लॉकडाउन का पालन करने का संदेश दे रहे है।रेंजर लीडर मंजू राठौड़ ने बताया कि स्कूल की गाइड पलक पारीक व प्रीति पारीक द्वारा मास्क तैयार करके पोस्टर-पेंटिंग बनाकर लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। साथ ही गर्मी के मौसम के देखते हुए स्कूल के स्काउट भूपेंद्र सिंह व नेतल राजपुरोहित, कृष्णा, रणवीर नाग द्वारा पशु-पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था की जा रही है। पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे जा रहे हैं।स्कूल के प्रधानाचार्य भोजराज व्यास एवं डायरेक्टर भूपेश कच्छवाहा ने रेंजर लीडर मंजू राठौड़ व स्काउट मास्टर विपिन सिंह राठौड़ के निर्देशन में स्काउट-गाइड द्वारा किये जा रहे इस कार्य की प्रशंसा की और कहा कि समाजसेवा एव जागरूकता के क्षेत्र में किया जा रहा ये कार्य अत्यंत सराहनीय है। सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबू सिंह राजपुरोहित ने भी स्कूल एवं स्काउट-गाइड द्वारा किए जा रहे इस कार्य को सराहा हैं।