डोर टू डोर पहुंच रही जीवनरक्षक दवाइयां
जोधपुर। शहर में लॉक डाउन, हाईरिस्क व कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में डोर टू डोर जीवन रक्षक दवाइयां पहुंचायी जा रही है। रविवार तक 280 व्यक्तियों को दवाइयां पहुंचाई जा चुकी थी।सहायक औषधि नियंत्रक राकेश वर्मा ने बताया कि कफ्र्यू वाले क्षेत्र में मेडिकल शॉप खुली रखने के निर्देश नही है लेकिन आवश्यकता होने पर मेडिकल स्टोर वाला उस क्षेत्र में किसी के फोन पर पर्ची भेजने या सम्पर्क करने पर उसके घर तक सप्लाई कर सकेगा। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन वाले क्षेत्र में औषधिक नियंत्रक अधिकारी आशीष दत्त गज्जा मोबाइल 9783457349, पंकज गहलोत 8559849544, अनिरूद्ध खत्री 9468692063, किशोर पंवार 8387835121 व श्रीमती हेमा सोलंकी 9783517437 डोर टू डोर दवाइयां पहुंचाने की व्यवस्था देख रहे है। उन्होंने बताया कि बीपी, हार्ट, डॉयबटिज, किडनी, दिमाग संबंधी, लीवर संबंधी दवाऐ जरूरी होती है। उन्होंने बताया कि दवा पर्ची फरवरी, माह की होने पर भी उसके आधार पर मेडिकल स्टोर से उन्हें दवा आगे के लिए भी उपलब्ध करायी जायेगी।