ई कॉमर्स कम्पनियों की डोर टू डोर आपूर्ति के लिए बुकिंग शुरू

जोधपुर। शहर में लॉक डाउन पीरियड में किराणा एवं अन्य दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं की उपभोक्ताओं को सीधे ही डोर टू डोर आपूर्ति करने हेतु ई कॉमर्स कम्पनिर्यों जोमेटा तथा स्वीगी द्वारा ऑनलाइन बुकिंग प्रारंभ की गई है। कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में रहने वाले निवासी भी इन ऑनलाइन एप्प पर आर्डर देकर आवश्यक माल घर बैठे मंगवा सकते है।जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर डेयरी प्रबंधन, मंडी समिति प्रबंधन, सहकारी बाजार द्वारा लगातार दूध, सब्जी एवं किराणा सामान की सप्लाई की जा रही है। स्टेट जीएसटी के जॉइन्ट कमिश्नर केके व्यास ने बताया कि कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में यदि कोई व्यवहारी डोर टू डोर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने को इच्छुक हो तो उसे बिना किसी कार्यालय फॉरमल्टीज के व्हॉट्सअप पर प्राप्त आवेदन पर ही अनुमति जारी कर दी जाएगी एवं पुलिस कफ्र्यू पास बनवाकर विभाग द्वारा व्यवहारी को उनके पते पर पहुंचाने के साथ ही हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के दौरान डिलेवरी बॉय द्वारा सेनेटाइजर एवं मास्क का आवश्यक रूप से प्रयोग किया जाएगा। इस हेतु कन्ट्रोल रूम 0291-2650375 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button