नागौरी गेट में सुबह से रात तक हो रही है टेस्टिंग

जोधपुर। सूर्यनगरी में कोरोना संक्रमितों के मिलने का क्रम लगातार जारी है। इसको देखते हुए यहां चिकित्सा विभाग ने सर्वे व जांच अभियान तेज कर दिया है। शहर के हॉट स्पॉट एरिया नागौरी गेट में सुबह से रात तक टेस्टिंग हो रही है।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में अब तक 43 कोविड-19 के 51 पॉजिटिव केस आए है। नागौरी गेट क्षेत्र में जो सबसे अधिक हाई रिस्क एरिया है वहां अधिक से अधिक लोगों के सैम्पल टेस्ट के लिए ले रहे है। नागौरी गेट एरिया में सुबह से रात तक लगातार टेस्टिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि टेस्टिंग में जो लोग सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले मिलते है उनका पहले टेस्ट करा रहे है। इसके बाद हाई रिस्क वाले लोग जो क्रानिक डिजीज या ओल्ड ऐज के है, उनकी टेस्टिंग बाद में करवाई जा रही है। जिला कलक्टर ने बताया कि डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बॉयोलॉजी लैब में टेस्टिंग के लिए अतिरिक्त मशीन की स्वीकृति जारी हो गयी है व एक न्यूक्लिक एसिड एक्टे्रशन मशीन खरीद की जा रही है जिससे इनकी टेस्टिंग क्षमता दो दिन में जितनी अभी हो रही उससे दुगुनी से भी अधिक हो जायेगी। एक दिन में एक हजार से अधिक टेस्ट हो सकेंगे। टेस्ट अधिक होने से अधिक सैम्पल लिए जा सकेेगें और जो भी लक्षण वाले मिलेंगे उनकी टेस्टिंग करा पाएंगे।
कोरोना वायरस के संक्रमण की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर चेन तोडऩे हेतु जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशानुसार शहर के चिन्हित हाई रिस्क क्षेत्र में स्वास्थ्य दलों द्वारा डोर टू डोर पहुंचकर स्क्रीनिंग की जा रही है, ताकि कोरोना के संक्रमण को समुदाय में फैलने से पूर्व नियंत्रण किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन के समन्वय से हाई रिस्क क्षेत्र मसूरिया, केके कॉलोनी, नागौरी गेट, उदयमंदिर व कलाल कॉलोनी आदि के निर्धारित वार्डो में विशेष फोकस करते हुए डोर टू डोर स्क्रीनिंग कर संक्रमण को रोकने के लिए रैंडम सैम्पल लिए जा रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की गठित संयुक्त टीमों द्वारा सघन सर्वे व स्क्रीनिंग अभियान का उद्देश्य है कि शहर मुख्य रूप से नागौरी गेट के आसपास के क्षेत्र पर विशेष फोकस करते हुए डोर टू डोर पहुचं कर स्वास्थ्य दलों द्वारा लोगो की स्क्रीनिंग कर उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव व रोकथाम युक्त पेम्पलेट्स का वितरण कर जागरूक किया जा रहा है। बुखार, खांसी, सर्दी-जुकाम व सांस लेने में तकलीफ आदि के लक्षण वाले व हाई रिस्क कटेगरी सदस्यों की सूची बनाकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर सैम्पल लेकर जांच हेतु भिजवाए जा रहे है। साथ डॉ. मण्डा ने बताया कि होम आइसोलेशन में रखे सदस्यों की स्वास्थ्य दलों की नियमित मोनिटरिंग की जा रही है और लोगो को घर मे रहने की हिदायत दी जा रही है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि हाई रिस्क क्षेत्रो व शहर में नियमित चल रहे विशेष सघन अभियान के तहत को शहर में हाई रिस्क क्षेत्र व नियमित स्क्रीनिंग अभियान के तहत 6 अप्रैल से अब तक स्वास्थ्य दलों द्वारा 1,46,564 घरों का सर्वे कर 6,30,438 लोगो की स्क्रीनिंग की जिसमे 717 सामान्य सर्दी-जुकाम (आईएलआई) मरीज व हाई रिस्क श्रेणी के 937 सदस्य सामने आने पर उन्हें चिन्हित कर सैम्पलिंग कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button