कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में किया रूट मार्च
जोधपुर। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिम जिले में लगाए गए तीन थाना क्षेत्रों कुड़ी, बासनी और बोरानाडा में रविवार को पुलिस अधिकारियों ने वाहनों पर सवार होकर रूट मार्च किया। इस दौरान चार और दो पहिया वाहनों पर सैकड़ों की तादात में पुलिस जवान साथ रहे। सायरन बजाती इन गाडिय़ों में सवार पुलिस अधिकारियों व जवानों ने लोगों को भयमुक्त होकर घरों में रहने का संदेश दिया। साथ ही लॉक डाउन और कफ्र्यू के नियमों को मानने की अपील की।
शहर में लॉकडाउन की पालना को लेकर लोगों से बार-बार अपील की जा रही है। ऐसी परिस्थतियों में जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस अहम रोल अदा कर रही है। पुलिस लगातार लोगों से अपने घरों में रहने की अपील कर रही है। रविवार को जोधपुर कमिश्नरेट की पश्चिम पुलिस ने कुड़ी, बासनी और बोरानाडा थाना क्षेत्रों में रूट मार्च किया। इन तीनों थाना क्षेत्रों में कई दिनों से कफ्र्यू लगा हुआ है। सायरन की गूंज के बीच पुलिस के वाहन सडक़ों पर तेजी से दौड़े। रूट मार्च में दोनों तरफ मोटर साइकिल व स्कूटियों पर पुलिस के जवान चल रहे थे। इसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हुई। वहीं उनके बीच जीपों और अन्य चार पहिया वाहनों में पुलिस के अधिकारी सवार थे। रूट मार्च के दौरान पुलिस का यह काफिला सभी कफ्र्यूग्रस्त इलाकों की मुख्य सडक़ों पर निकला। इसके साथ ही यह काफिला कई गली-मौहल्लों से भी होकर गुजरा। इस दौरान लगातार बज रहे सायरन की आवाज सुनकर कई लोग अपने घरों की बालकॉनी व दरवाजों पर आए और पुलिस को देखकर उनके सम्मान में थाली-ताली बजाकर स्वागत किया।