मरूधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के बाहर भोजन के पैकेट लेने उमड़ी भारी भीड़ से मची अफरा-तफरी
जोधपुर। कोरोना का फैलाव रोकने के लिए लागू लॉक डाउन के दौरान रोजगार के साधन बंद होने के कारण कई लोगों के समक्ष खाने-पीने का जुगाड़ करना चुनौती बन गया है। ऐसे लोगों की मदद के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं व सरकार मदद कर रही है। शहर में रविवार को बासनी औद्योगिक क्षेत्र में मरूधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के बाहर भोजन पैकेट वितरण के दौरान भारी अफरा-तफरी मच गई। भोजन पैकेट लेने को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान एक-दूसरे को धक्के लगाकर पहले पैकेट लेने की होड़ में कोरोना का फैलाव रोकने के लिए तय सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती रही। बाद में पुलिस ने पहुंच कर मोर्चा संभाला व्यवस्था में कुछ सुधार कराया।
मरूधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की तरफ से रोजाना पके हुए भोजन के करीब ढाई हजार पैकेट का वितरण एसोसिएशन के बाहर किया जाता है। बासनी औद्योगिक क्षेत्र व इसके आसपास रहने वाले लोग ये पैकेट लेने रोजाना आते है। महिला और पुरुषों की अलग-अलग लाइन बनवा कर इनका वितरण किया जाता है। आज श्रमिक भोजन के पैकेट लेने पहुंचना शुरू हो गए, लेकिन तब तक खाना बना नहीं था। ऐसे में इनकी भीड़ बढ़ती रही। भोजन तैयार होने तक लंबी कतारें लग गई। इस दौरान सभी श्रमिक एक-दूसरे से बिलकुल सट कर खड़े रहे। साथ ही इस दौरान अधिकांश के चेहरों पर मास्क तक नहीं थे। हालांकि महिलाओं ने अपने ओढऩे से चेहरे ढक रखे थे। अफरा-तफरी के बीच एसोसिएशन के गार्ड स्थिति संभाल नहीं पाए। बाद में बासनी थाने से पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति को संभाला और भोजन के पैकेट वितरित कराए। एसोसिएशन का कहना है कि सोमवार से व्यवस्था में कुछ सुधार किया जाएगा। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना हो सके।