105 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन भरे फॉर्म
- घर बैठे दे रहे है सवालों के जवाब
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भारतीय सिन्धु सभा की ओर से प्रदेश में ऑनलाइन डिजिटल प्रतियोगितां शुरू की गई है जिसमें सिंन्धी भाषा, संस्कृति, साहित्यिक व महापुरूषों के बारे में जानकारी प्राप्त हो रही है। फॉर्म देवनागरी में भरे जा रहे है।
सभा के डॉक्टर प्रदीप गेहानी ने बताया कि नियम व शर्तों की जानकारी फॉर्म में दी गई है। जोधपुर सभा अध्यक्ष लख्मीचंद किशनानी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते बच्चों, युवाओं और महिलाओं द्वारा भी प्रतियोगिता में भाग लिया जा रहा है। 20 प्रश्नों की प्रश्नोत्तरी दोनो आलेखों से दस दस प्रश्नों को जोडकर जारी की है। इन प्रश्नों का उतर केवल ईमेल पर 20 अप्रेल तक भेजे जा सकेंगे। प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार 21 सौ रुपए, द्वितीय 11 सौ, तृतीय 501 एवं प्रत्येक जिला स्तरीय तीन सांत्वना पुरस्कार प्रत्येक को 251 रुपए होंगे। विजेताओं का चयन लॉटरी से किया जाएगा।