ड्रोन से निगरानी, बाहर घूमने वाले लोगों को भेजा जाएगा नोटिस

क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार

जोधपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉक डाउन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में ड्रोन से नजर रखी जा रही है। लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले और उनकी भीड़ एकत्रित ना हो इसलिए मुख्य बाजारों, सडक़ों व कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में आसमान में ड्रोन घूमाकर पुलिसकर्मी अपनी नजर जमाए हुए है। इस दौरान अगर कोई बाहर घूमता पाया गया और ड्रोन की जद में कैद हो गया तो उसके यहां पुलिस द्वारा नोटिस भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेर्ट के सात थाना क्षेत्रों में लगाए गए कफ्र्यू का असर सोमवार को भी पूरी तरह से नजर आया। यहां आज दिनभर सडक़ें सूनी रही। इन इलाकों के रहवासी घरों में कैद हो गए है। सिर्फ वहां तैनात व गश्त करते पुलिसकर्मी और चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य दल सर्वे करते दिखाई दे रहे है। लॉक डाउन की पालना व कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में आमजन को घरों से बाहर नहीं निकलने देने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रोन से नजर रखी जा रही है। नागौरी गेट, कुड़ी भगतासनी, देवनगर और प्रतापनगर क्षेत्रों सहित शहर के मुख्य बाजारों, सडक़ों व अन्य स्थानों पर ड्रोन घूमते नजर आए। यहां पर कफ्र्यू का असर सोमवार को भी तरह से नजर आया। सरदारपुरा, रेलवे स्टेशन व एमजीएच रोड पर भी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद नजर आई। कड़ी धूप-गर्मी में शामियाने व छाते की छांव में कत्र्तव्य निवर्हन कर रही पुलिस इक्का-दुक्का वाहन चालकों से हाथ जोडक़र घरों में रहने की अपील करती नजर आई। आवश्यक सेवाओं से जुड़े कुछ लोग अवश्य पुलिस की अनुमति लेकर अपने काम पर जाते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button