एमपीएस में हुई ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन के चलते अजीत कॉलोनी स्थित महावीर पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं हो इसके लिए एक अप्रैल से आॉनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही है।
विद्यालय की प्राचार्या स्वाति मेहता ने बताया कि पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों में सह-शैक्षणिक गतिविधियों को संचालित करने व नवाचार के उद्देश्य से ऑनलाइन फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके अन्तर्गत घर में उपलब्ध सामग्री का प्रयोग करते हुए एक मिनट की समय सीमा में विडियो बनाकर भेजनी थी। प्रतियोगिता कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई जिसमें सभी विद्यार्थियों ने स्वनिर्मित विडियो भेजे। इसी कड़ी में सीनियर कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा सामाजिक जागरूकता विषय पर ऑनलाइन एमयूएन का आयोजिन किया गया। विद्यालय की सह सचिव रचना कानूगां ने विद्यार्थियों द्वारा किए गए नवाचार के प्रयासों को सराहा।