किसानों के क्षेत्र में ही सेंटर खोलने की मांग

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र गहलोत, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी एवं भाजपा प्रदेश गं्रथालय निर्माण प्रकल्प प्रदेश प्रमुख राजेन्द्र बोराणा ने राजस्थान सरकार से ये मांग की है कि वो किसानों की फसल की खरीद और भुगतान को जनहित में देखते हुए किसानों के निकटवर्ती क्षेत्र में अधिकाधिक सेंटर खोला जाए।
भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि सरकार ने घोषणा की है की वो किसानों की फसल की खरीद के लिए प्रदेश में सेंटर बनायेगी लेकिन इतने बड़े प्रदेश के लिए ये संख्या बहुत कम है। सरकार को चाहिए कि वो प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति में एवं किसानों के निकटवर्ती स्थानों को खरीद का केन्द्र स्थापित करें। ताकि किसान आसानी से अपनी फसल को बेच सकें। वर्तमान परिस्थियों को देखते हुए किसान के लिए लम्बी दूरी तय कर अपनी फसल को बेचने के लिए लेकर जाना बहुत मुश्किल है इसलिए सरकार हर ग्राम पंचायत स्तर पर ही उसकी फसल को खरीदने की व्यवस्था करें। साथ ही उसके भुगतान के लिए भी राशि की घोषणा करें और ये व्यवस्था करें की एक समय सीमा में फसल का सारा पैसा किसान के खाते में पहुंच जाए।
भारत सरकार ने कोरोना संक्रमण और लाकडाउन की स्थिति में अपनी जिम्मेदारी का परिचय देते हुए अलग-अलग मद में प्रदेश सरकार को हजारों करोड़ रुपए की सहायता दी है। मुख्यमंत्री ये सुनिश्चित करें कि उनके मंत्री झूठी बयानबाजी कर आमजन को भ्रमित न करें। राजस्थान सरकार केंद्र से मिली सहायता को सही तरीकेे से जनता तक पहुंचाने का काम करें ताकि जनता को उसका पूरा लाभ मिल सके। इन नेताओं ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भाजपा संगठन अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है। जनता के भले के हर निर्णय में हम सरकार के साथ है लेकिन जहां सरकार के गलत प्रबंधन, नियत और भेदभाव से जनता को परेशानी हो रही है हम उस पर भी पूर नजर रखते हुए उसको दुरस्त करवाने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button