नियमित पढ़ाई के साथ ऑनलाइन टेस्ट, बाद में रिजल्ट भी मिलेगा
- अरेबिक पाठशाला में नर्सरी से दसवीं के विद्यार्थियों की शिक्षा शुरू
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। रामेश्वर नगर स्थित अरेबिक पाठशाला स्कूल में ऑनलाइन कक्षाओं का शुभारंभ किया गया। कोरोना महामारी को देखते हुए विद्यार्थियों की शिक्षा में आ रही बाधा को समझते हुए विद्यालय प्रशासन ने नर्सरी से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की। इसमें विद्यार्थी नियमित रूप से अध्ययन कर रहे हैं तथा अभिभावकों के साथ होमवर्क भी कर रहे हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर मनीष असोपा ने बताया कि यह समय की आवश्यकता थी विद्यार्थियों की पढ़ाई लगातार अवरुद्ध हो रही थी ज्यादा समय तक ऐसा होना सही नहीं है। इसी को देखते हुए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की। प्रोफेसर गोपाल भाटी ने बताया कि ऑनलाइन कक्षाओं के साथ ही अरावली सॉफ्टवेयर के माध्यम से विद्यार्थियों के नियमित टेस्ट भी होंगे, जिनको रिजल्ट भी वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्दी ही बासनी क्षेत्र के अन्य विद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए भी ऑनलाइन कक्षाओं से जुडऩे के लिए एक लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वह भी निशुल्क रूप से इस सुविधा का लाभ उठाएं और घर पर रहकर पढाई को सुचारू कर सकें।