बेहतर सर्वे के लिए चिकित्सक, एएनएम, बीएलओ सम्मानित

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कलेक्टे्रट सभागार में उदयमंदिर व नागौरीगेट क्षेत्र में कोविड-19 के तहत डोर टू डोर सर्वे में सराहनीय कार्य करने वाले 8 चिकित्सकों, एएनएम, बीएलओ व सामाजिक कार्यकर्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।
जिला कलक्टर ने डॉ. हीना आफताफ आयुष एमओ पुनियो की प्याउ, हॉल वार्ड चिकित्सालय नागौरी गेट श्रीमती निरमा चौधरी एएनएम उदयमंदिर, श्रीमती शोभा देवी एएनएम उदयमंदि, श्रीमती नरगिस, आशा सहयोगिनी उदयमंदिर, ममता एएनएम उदयमंदि, हेमलता एएनएम उदयमंदि, अकरम नईम बीएलओ नागौरी गेट व सामाजिक कार्यकर्ता जाकिर का सम्मान किया। इस अवसर पर डॉ हीना आफताफ व अन्य ने अपने सर्वे के दौरान के अनुभव, दिक्कतों, लोगों को समझाइस के बारे में, लोगो के सहयोग के बारे में, सर्वे के तरीके के बारे में बताया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला, एडीएम प्रथम एमएल नेहरा, एडीएम महिपाल भारद्वाज, उपायुक्त नगर निगम अयूब खान, सीएमएचओं डॉ. बलवंत मंडा सहित उपस्थित सभी अधिकारियों ने तालिया बजाकर हौसला अफजाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button