रक्तवीरों के कारण बच रही कई जानें
- दो रक्तदाताओं ने अलग-अलग मरीजों के लिए प्लेटलेट्स डोनेट किए, 25 यूनिट रक्तदान
जोधपुर। जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह द्वारा लॉकडाउन की विषम परिस्तिथियों में भी ज़रूरतमंद मरीज़ों हेतु निरंतर रक्त एवं प्लेटलेट्स के लिए लाइव डोनर्स की व्यवस्था की जा रही है।
समूह के विशाल हिन्दुस्तानी ने बताया कि सुबह जहां अधिकांश देशवासी लॉकडाउन के चलते प्रधानमंत्री का सम्बोधन सुन रहे थे। वहीं शहर के दो रक्तदाता अलग-अलग मरीज़ों के लिए आपातकाल में प्लेटलेट्स डोनेट करने जल्द से जल्द ब्लड बैंक पहुंचने की जुगत में थे। उन्होंने बताया कि एक साथ दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती मरीज़ों के लिए बेहद इमरजेंसी में प्लेटलेट्स की आवश्यकता थी जिस पर सोनी देवा अस्पताल जोधपुर में भर्ती सेतरावा निवासी मरीज़ सांगसिंह के लिए समूह के डॉ. आदम सिसोदिया से संपर्क किया गया जो वर्तमान में कोरोना रैपिड रिस्पांस टीम में अपनी सेवाएं दे रहे हैं एवं स्थाई निवास कफ्र्यू क्षेत्र के भीतर होने के कारण प्रशासन के मुहैया कराए गए अस्थाई निवास में ही रह रहे हैं। इमरजेंसी बताते हुए तुरंत रोटरी ब्लड बैंक पहुंचे एवं ज़रूरतमंद के लिए प्लेटलेट्स डोनेट किए।
वहीं दूसरे केस में महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती मरीज़ श्रवण सिंह के लिए खांडाफलसा निवासी रक्तदाता जितेन्द्र चौहान, जो पिछले कई दिनों से भीतरी शहर क्षेत्र में गली-गली घूमकर नि:स्वार्थ भाव से सैनिटाइजऱ का छिडक़ाव कर रहे हैं। उनको इमरजेंसी बताते ही वह भी तुरंत एमजीएच ब्लड बैंक पहुंचे एवं ज़रूरतमंद मरीज़ के लिए प्लेटलेट्स डोनेट किए। लॉकडाउन के दौरान रक्त की आवश्यकता पडऩे अथवा पीडि़त मानवता सेवार्थ शहर में लघु रक्तदान शिविर आयोजित करने हेतु जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह से इमरजेंसी हेल्पलाइन नम्बर 9571002000 व 9982065832 पर किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है। वहीं माली युवा संगठन के तत्वाधान में कोरोना वाइरस के आपातकाल में अस्पतालों में खून की कमी के चलते आज 25 रक्तवीरो ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उम्मेद अस्पताल की मोबाइल वैन में रक्तदान किया।