तब्लीगी जमातियों के खुलासे की मांग
जोधपुर। भारतीय जनता पार्टी, ग्रंथालय निर्माण प्रकल्य प्रदेश प्रमुख राजेन्द्र बोराणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राजस्थान में दिल्ली से कितने तब्लीगी जमातियों ने प्रवेश किया एवं इनमें से कितने कोरोना संक्रमित पाये गये, राज्य की जनता के समक्ष खुलासा करने की मांग की है।
भाजपा नेता बोराणा ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखे पत्र में स्पष्ट लिखा कि उनके राजनैतिक तुष्टीकरण की कार्यवाही के कारण राज्य की सात करोड़ जनता भय और तनाव के वातावरण जीवनयापन करने को मजबूर हो रही है। राज्य सरकार को स्पष्ट करना चाहिये कि राज्य के कौनसे जिलों एवं गांवों में कितने तब्लीगी पहुंचे एवं कितने दिन किस जगह एवं कितने लोगों के सम्पर्क में रहे। साथ ही उन्हें पत्र के माध्यम से कहा कि उनके स्वयं के गृह जिला जोधपुर में कल एक दिन में 30 कोरोना संक्रमित लोगों का पाया जाना चिंताजनक है। अधिकांश पॉजिटिव मरीज कौनसे क्षेत्र में मिले रहे है? इस पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति अगर अपनी पहचान छुपा कर समाज के अन्य लोगों में इसे फैलाता है तो ऐसे लोगों पर एन एस ए के तहत कार्यवाही कर तुरन्त गिरफ्तार करें, साथ ही शहर के ऐसे क्षेत्र जहंा इन तब्लीगी जमातियों को जिन लोगों ने संरक्षण दिया वह ऐसे स्थान जहां अभी भी जमात के लोगों द्वारा जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों में उनकी मौजुदगी की आशंका है उन सभी स्थानों पर कठोरता से सघन तलाशी अभियान चलाकर जमातियों एवं इनको संरक्षण देने वालों को गिरफ्तार कर जोधपुर की जनता को भयमुक्त सुरक्षित जीवन जीने का विश्वास दिलाने की मांग की है। इसके साथ ही बोराणा ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से कहा कि जोधपुर में तब्लीगी जमात के लोगों को तलाश कर एक स्थान पर आइसोलेट करें एवं जोधपुर में रेपिट किट्स टेस्टिंग उपकरण की संख्या बढ़ाकर प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर सर्वे के अभियान की टीमों में बढ़ौतरी कर कोरोना संक्रमित मरीजों को ढूंढकर कोरोना संक्रमण के विस्तार को रोकने की मांग की है।