323 लोगों के सैम्पल लिए
जोधपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने हेतु जिला प्रशासन के निर्देशन में हाई रिक्स क्षेत्रों में सर्वे व स्क्रीनिंग अभियान में चिन्हित लोगो के सैम्पल लिए जा रहे है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि शहर के हाई रिस्क नागौरी गेट जोन से 323 लोगों के सैम्पल लिए गए। उन्होंने बताया कि कंटेन्मेंट जोन नागौरी गेट, उदयमंदिर, बागर चौक, कलाल कॉलोनी के साथ ही क्वारेंटाइन सेंटर आंगनवा से करीब 325 लोगों का कोरोना की जांच हेतु सैम्पल लेने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से चार टीम लगातार कार्य कर रही है और इस कार्य के लिए टीमें देर रात तक फील्ड में डटी रहती है।