कोरोना योद्धाओं के कार्यों की सराहना
सेवा भारती रिपोर्टर एस.कुमार
जोधपुर। कोरोना वायरस संक्रमण कोविड 19 के प्रभाव तथा लॉकडाउन नियमों के तहत भारत की केंद्रीय सरकार और सभी राज्यों की सरकारों ने अपने-अपने प्रशासनिक ऑर्डर जारी कर प्रभावित गरीब वर्ग, जरूरतमंद तबके को सहायतार्थ एक साथ तालमेल से कार्य कोरोना के विरुद्ध जंगे एलान किया हुआ है जो इसकी सभी पालना कर रहे हैं। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संघ द्वारा सभी प्रदेशों में इस आपदा की घड़ी में राहत कार्य में सहयोग कर रही है। नेशनल करप्शन कन्ट्रोल ह्यूमन वेलफ़ेयर ऑर्गेनाइजेशन के राजस्थान प्रभारी भरत कुमार राजमणी व धनराज विनायकिया ने संयुक्त रूप से बताया कि इस संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी कोविड 19 के प्रोटोकॉल की पालना स्वयं करते है और समाज के विभिन्न वर्गों में कानून तथा नियमो की पालना करवाने में अपना अहम योगदान दे रहे है। संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय से राष्ट्रीय मुख्य सचिव रणजीत सिंह वर्मा द्वारा नेशनल कॉर्डिनेटर गजराज आचार्य को आवेयरनेस के ऑर्डर जारी कर रिपोर्ट हेतु निर्देशित किया था। संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी गजराज आचार्य ने अपनी राजस्थान स्टेट प्रभारी भरत कुमार राजमणी को जोधपुर मण्डल में अवेयरनेस, प्रशासन तथा पुलिसिंग कार्यो में सहयोग, अन्य समुदाय मित्र संगठनों, संस्थाओं और लोकल स्टेकहोल्डर्स के साथ कोर्डिनेशन, सेंसेटाइजेशन के बारे में बातचीत कर वहां के हेंडवास, ग्लब्स की अनिवार्यता, मास्क के उपयोग तथा स्टे होम को प्रमोट किया। उन्होंने डॉक्टर पुलिस एवं सभी कोरोना योद्धाओं के कार्यों की सराहना की है।