सीडब्ल्यूसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक में दिए दिशा-निर्देश
सेवा भारती रिपोर्टर एस.कुमार
जोधपुर। कोरोना महामारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार बाल कल्याण समिति ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से गैर राजकीय गृह नवजीवन संस्थान, लवकुश शिशु गृह, गायत्री बालिका गृह, बाल बसेरा, बचपन बालिका गृह, गुरु कृपा मानसिक विमंदित गृह, संपर्क संस्थान में आवासित बालक-बालिकाओं, गृह अधीक्षक, काउंसलर, केयरटेकर, नर्सिंग स्टाफ से बातचीत करके गृहों का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए।
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ. धनपतराज गुजर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में निर्देशित किया गया कि सीडब्ल्यूसी अपने अधीन आने वाले राजकीय व गैर राजकीय गृहों का निरीक्षण करके गृहों के अधीक्षकों से बातचीत करके गृह में निवासरत बालक-बालिकाओं के लिए खाने की व्यवस्था, दवाइयां, मेेडिकल सुविधाओं, कोरोना वायरस से बचाव के संदर्भ में किए जाने वाले प्रयासों की जानकारी प्राप्त करें। इसके तहत सभी गृहों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से निरीक्षण करके बच्चों को हैंडवॉश, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का प्रयोग, उनको मिलने वाले भोजन, प्रत्येक दिन होने वाली गतिविधियों की जानकारी लेने के साथ संस्थान में कोविड 19 महामारी को लेकर संस्थानों में क्या व्यवस्थाएं की गई ओर बच्चों को इस बीमारी से किस तरह से सुरक्षित रखा जा रहा है इन सभी महत्वपूर्ण विषयों के बारे में चर्चा करके वीडियों से निरीक्षण किया। बचपन बालिका गृह अधीक्षिका व संपर्क संस्थान के काउंसलर लॉकडाउन के कारण अपने गृह राज्यों में अटके होने के कारण उनके स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
मंडोर के आंगणवा स्थित गुरुकृपा मानसिक विमंदित गृह के प्रभारी ने बताया कि आंगणवा में बनाए गए सरकारी क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। यह सरकारी क्वारैंटाइन सेंटर विमंदित गृह की बिल्डिंग के पास होने के कारण सेंटर के कर्मचारियों द्वारा उपयोग में ली गई वस्तुएं जिसमें हैड ग्लब्स, फैंस मास्क सहित अन्य संक्रमण फैलने की आंशका बनी रहती है। मामले को लेकर बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर से दूरभाष पर बातचीत करके समस्या के बारे में अवगत करवाया गया। जिस पर कलक्टर ने समस्या के बारे में पता करके निवारण करने की बात कहीं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बाल कल्याण समिति सदस्य शशि वैष्णव, विक्रम सरगरा, लक्ष्मण परिहार, डॉ सुनीला छापर, राजेंद्र परिहार, दिनेश जोशी, सौमित्र बनर्जी,ललित प्रजापत, जगदीश चौधरी, सुरेंद्र कुमार, रीटा, अनिता, किरण सहित विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष, अधीक्षक, प्रभारी, परामर्शदाता, कैयरटेकर, नर्सिग स्टाफ सहित अन्य जुड़े रहे।