पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

जोधपुर। राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद गौ व समाज प्रकोष्ठ, भारतीय अटल सेना, राजस्थान व उन्नति समाजिक सेवा संस्था के सदस्यों द्वारा घरों में रहकर पक्षियों के लिए दाना व पानी के लिए परिंडे लगाए गए।
प्रकोष्ठ अध्यक्ष व सेना के प्रवक्ता, महामंत्री एडवोकेट संजीव व्यास ने बताया कि राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद गौ व समाज प्रकोष्ठ के श्यामसुंदर व्यास, अनसूया व्यास, भारतीय अटल सेना के प्रदेशाध्यक्ष सूर्यप्रकाश मिश्रा व उन्नति समाजिक सेवा संस्था के राजेंद्र मीणा के आह्वान पर सभी सदस्यों ने देशव्यापी लॉकडाउन के चलते वैशाख मास में बढ़ती गर्मी के कारण पक्षियों के दाना पानी के लिए घरो में परिंडे लगाने का निर्णय टेलीफोनिक लिया गया। इसी कड़ी में पदाधिकारियों व सदस्यों लीला रंगा, आशीष रंगा, अंकित पुरोहित, एडवोकेट सुनील ओझा, घनश्याम सारस्वत, जीयाराम विश्नोई, गिरधारीलाल सोनी, अभयकुमार व्यास, मंजीत चौहान, सागर छंगाणी, सुनीता व्यास, राघव व्यास, दीक्षा व्यास, उषा व्यास, पूनम पारीक, कविता पारीक, रेशम बाला, सुनीता शर्मा, राजुल ,श्रीकांत व्यास, दीनदयाल पुरोहित, सुशील व्यास, जयगोपाल पुरोहित, दिनेश जोशी, बद्रीनारायण हर्ष आदि द्वारा अपने घरो की छत व बॉलकॉनी में 150 परिंडे लगाकर पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button