ऑनलाइन क्लास में बच्चे प्रतिदिन हो रहे अपडेट
जोधपुर। माउन्ट लिट्रा जी स्कूल में कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों के लिए चल रही ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग क्लास में बच्चे तथा उनके पेरेन्ट्स डेली अपडेट हो रहे है। ऑनलाइन क्लास तथा डेली वर्कशीट से बच्चों को टीचर्स से डायरेक्ट इंटरेक्ट होने का मौका मिल रहा है। इसके लिए एक दिन पहले से ही तैयारी कर ली जाती है जिससे बच्चों व उनके पेरेन्ट्स को असुविधा ना हो। हर टीचर को 40 मिनट का समय दिया जाता है जिसमें उन्हें अपनी ऑनलाइन क्लास के जरिए बच्चों को पढ़ाना होता है तथा क्रॉस सवाल सॉल्व किए जाते हैं।इस ऑनलाइन क्लास के लिए बच्चों व पेरेन्ट्स में बड़ा ही उत्साह नजर आ रहा है। बच्चे ऑनलाइन क्लास में उसी तरह से पढ़ाई कर रहे हैं जिस तरह वे रेग्यूलर क्लास में पढ़ते है। क्लास के दौरान बच्चे टीचर्स से कई प्रश्न करते हैं तथा टीचर्स भी बच्चों से इंटरेक्ट करते हैं। बच्चों द्वारा किए सवाल का उत्तर उसी समय मिल जाने से बच्चों व पेरेन्ट्स को यह महसूस ही नहीं होता कि वे क्लास में नहीं घर पर पढ़ाई कर रहे हैं। क्लास के अंत में पेरेन्ट से क्लास का रिव्यू लिया जाता है। जिसमें पेरेन्टस ने वर्कशीट ऑनलाइन वीडियो क्लास के प्रयास की सराहना की।स्कूल के डायरेक्टर शिल्पा बलारा ने बताया कि घर में लॉकडाउन के इस माहौल के साथ बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसके लिए वर्कशीट के साथ ऑनलाइन क्लास का यह प्रयास किया जा रहा है जिससे बच्चे उसी समय अपनी सब्जेक्ट टीचर से क्रॉस सवाल कर सकते हैं। स्कूल के डायरेक्टर रमेश बलारा ने बताया कि स्कूल का यह प्रयास है कि जब तक लॉकडाउन है तब तक बच्चे घर पर रहकर ही अपनी स्टडी चालू रख सकें इसी कारण वर्कशीट के साथ-साथ ऑनलाइन क्लास भी चलाई जा रही है। तेज गर्मी के बाद कई इलाकों में हुई बारिश