समाजसेवी मोहम्मद साजिद ने रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन को दिया पीपीई किट
जोधपुर। रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की मुहिम ‘अपनी खुशियों से बचाओ किसी की जिंदगी’ के तहत समाजसेवी मोहम्मद साजिद ने एमडीएम अस्पताल में 50 एन95 मास्क, 12 बोतल सैनिटाइजर, 3 पैकेट ग्लव्स सहित पीपीई किट सामग्री दान की। समाजसेवी मोहम्मद साजिद ने यह पीपीई किट सामग्री बी.एस.सी. कर रही अपनी बेटी अर्शी नाज़ के हाथों रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन को सौंपी। इस मौके पर एस.एन.मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट डॉक्टर्स सहित मोहम्मद समीर, बी.एल.ओ. व शिक्षक शौकत अली लोहिया भी उपस्थित रहे। रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विकास चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान चिकित्सकों, नर्सिंग व पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए वर्तमान समय में इससे बड़ा कोई उपहार नहीं हो सकता हैं। एसोसिएशन ने मोहम्मद साजिद का सभी सदस्यों की तरफ से आभार प्रकट किया और एसोसिएशन की ओर से अर्शी नाज को प्रशस्ति पत्र भेंट किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी मोहम्मद साजिद इस तरह की सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।